मध्यप्रदेश : किसानों को लेकर अधिकारियों को मंत्री कमल पटेल ने दी चेतावनी…

भोपाल। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री  कमल पटेल ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को सलाह देते हुए बयान में बड़ी बात कही है, उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है प्रदेश में किसानों को समय पर पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश मंत्री कमल पटेल ने दिए है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं करवाया गया तो जिम्मेदारी उनकी होगी।

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की परिकल्पना अनुसार पानी किसानों के अंतिम छोर तक छोड़ा जा रहा है। लापरवाही करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मंत्री कमल पटेल ने साफ कहा कि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस बात का खास तौर से ख्याल रखना चाहिए।

Leave a Reply