भोपाल : अक्सर सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद वह चर्चा का विषय बन गई है। उषा ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि जो भी अल्पसंख्यक अपने धर्म से ऊब गए है, वो गरबा महोत्सव में आ सकते है।
दरअसल उषा ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि जो भी अल्पसंख्यक अपने धर्म से ऊब गए हैं या जिस मुस्लिम की मूर्ति पूजन में आस्था है। वो अपने परिवार के साथ गरबा में आ सकते है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्म के लोग जो गरबा में आना चाहते है। उन्हें परिचय पत्र दिखा कर गरबा मं प्रवेश दिया जाएगा। कुछ दिन पहले मंत्री उषा ठाकुर ने कहा था कि गरबा पांडल लव जिहाद का माध्यम बन गए थे, जिनमें प्रवेश के लिए अब परिचय पत्र दिखाना होगा।
वहीं इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था जो लोग जय माताजी नहीं बोलते, जय कारे नहीं लगाते उन्हें गरबा में प्रवेश नहीं करना चाहिए। दरअसल नवरात्र में प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर समेत शहरों में बड़े स्तर पर गरबा का आयोजन होता है। इसमें युवक-युवतियां भाग लेते हैं।