मध्यप्रदेश : ‘शिवराज सिंह चौहान 18 साल के कर्मों को धोने में लगे हैं’, पीड़ित आदिवासी के पैर धोने पर पूर्व सीएम कमलनाथ का हमला…

भोपाल : सीधी की घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान विरोधियों के निशाने पर हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा है कि सीधी की घटना मध्यप्रदेश पर कलंक है। शिवराज सिंह चौहान अपने 18 वर्षों के कर्मों को धोने में लगे हैं। उनका 18 साल का शासन काल यही है कि आदिवासियों को न्याय नहीं मिल रहा है। आदिवासियों पर अत्याचार के 10 फीसदी मामले भी सामने नहीं आते हैं।

कमलनाथ ने कहा कि सीधी की घटना के बाद पता चलता है कि मध्यप्रदेश में रहने वाले आदिवासियों की हालत क्या है। आदिवासियों के साथ जो व्यवहार हो रहा है, उसे पूरा राज्य देख रहा है। उन्होंने कहा कि एमपी में आदिवासी समाज के लोग सबसे अधिक हैं। हर जिले से ऐसी सूचनाएं आ रही हैं कि आदिवासियों के साथ घटनाएं घट रही हैं। आदिवासियों को घसीटा जा रहा है तो उन्हें जिंदा गाड़ा जा रहा है।

पूर्व सीएम ने कहा कि 18 साल के शासनकाल के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति यह है। यही न्याय हो रहा है उनके साथ। शिवराज सिंह चौहान नाटक और नौटंकी कर लें लेकिन 18 साल का उनका पाप नहीं धुलेगा। उनकी आत्मा अगर सच्ची होती तो वह कैमरा बुलाकर नहीं दिखाते। उन्हें मतलब कैमरा से था।

वहीं, इस मामले को उठाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें उठाने की क्या जरूरत है, इसे पूरा देश देख रहा है। ये लोग पीड़ित परिवार को प्रलोभन दे रहे हैं। यह सब रेकॉर्डेड है। इसमें आरोपी को देखने की जरूरत नहीं है। ये लोग समिति बनाएंगे और कैमरे की नौटंकी करेंगे। साथ ही क्लिनचिट दे देंगे। शिवराज सिंह चौहान सोचते हैं कि उन्हें आदिवासी समाज माफ कर देगा लेकिन आदिवासी समाज उन्हें माफ नहीं करेगा।

Leave a Reply