इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जल्द ही पर्यटकों की सुविधा के लिए टूरिस्ट बस की शुरुआत की जाने वाली है। इस टूरिस्ट बस की मदद से शहर में आए पर्यटकों को पर्यटन स्थल दिखाए जाएंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग की टीम तैयारियां कर रही है। वहीं पर्यटकों के लिए एक पैकेट इंदौर सिटी बस टूर का और दूसरा पैकेज प्रमुख पर्यटन स्थलों का बनाया जा रहा है। टूरिस्ट बस की शुरुआत करने का निर्णय कल सिटी बस ऑफिस में हुई बैठक में लिया गया।
कहा गया कि इंदौर में देश ही नहीं दुनिया भर से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और वह आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थानों तक घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। लेकिन अब तक इंदौर में ऐसी कोई विशेष सुविधा नहीं है जो उन्हें इन जगहों की सैर करवा सकें। इस वजह से पर्यटकों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही विशेष बस सेवा शुरू की जाएगी जिसमें पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कई स्थानों पर एक साथ उन्हें घुमाया जाएगा। इससे पर्यटक के पैसे भी बचेंगे और वह एक साथ बिना किसी परेशानी के सभी जगहों पर घूम सकेंगे।
इंदौर : इन दो पैकेज में होंगे टूर
एआईसीटीएसएल जल्द ही पर्यटन विभाग के साथ बैठक करने वाला है। बैठक के बाद ही इस बस की शुरुआत की जा सकेगी। पर्यटन विभाग द्वारा जो बस शुरू की जाएगी वह दो पैकेज में होगी। पहले पैकेज में खजराना, गणेश मंदिर, बिजासन माता मंदिर, अन्नपूर्णा माता मंदिर, राजवाड़ा, लाल बाग, चिड़ियाघर, 56 दुकान, म्यूजियम जैसे स्थानों पर घुमाया जाएगा। वहीं दूसरे पैकेज में उज्जैन, ओमकारेश्वर, महेश्वर जैसी जगहों पर घुमाया जाएगा। खास बात यह है कि पर्यटकों को अलग-अलग जगहों के लिए अलग-अलग बुकिंग नहीं करवानी होगी। एक ही बस में पर्यटक इंदौर और आसपास के प्रमुख स्थलों को घूमने के लिए बुकिंग करवा सकेंगे। अब तक इंदौर में सिर्फ इंदौर दर्शन नाम से बस चलाई जा रही थी, जिसमें यात्रियों को दर्शन करवाए जाते थे।