भोपाल : अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते फिलहाल 2 दिन और मौसम का मिजाज यूहीं रहने वाला है। खास करके इंदौर-उज्जैन जबलपुर और ग्वालियर संभाग में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम साफ होगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है। एमपी में अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है।
हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है, जिसकी वजह से उत्तरी मप्र में शुक्रवार से वर्षा की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। उत्तरी मध्य महाराष्ट्र पर बना सिस्टम मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने से अरब सागर से नमी मिल रही है। इस वजह से पूरे मप्र में अगले 2-3 दिन वर्षा होने की संभावना है। खासतौर पर इंदौर, उज्जैन, सागर, रीवा और ग्वालियर में तेज वर्षा हो सकती है। राजधानी में वर्षा की गतिविधियां कम रहेंगी, लेकिन आसमान पर आंशिक बादल छाए रहेंगे।
आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी
- बैतूल, बुरहानपुर, धार, इंदौर, अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में भारी बारिश ।
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ।
- सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा/पेंच, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा में बिजली चमकने के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें।
- सागर, दमोह, टीकमगढ़, मंडला, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, सीधी, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, पन्ना, छतरपुर, देवास, रतलाम, उज्जैन डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली में हल्की गरज के साथ बारिश ।
- 28 सितंबर को इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर ,झाबुआ, अलीराजपुर, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिली रहेगी।
अबतक कहां कितनी हुई बारिश
- मध्यप्रदेश में अबतक औसतन 940.04 एमएम बारिश होनी थी लेकिन 1084.07 एमएम पानी बरस चुका है।इस लिहाज से प्रदेश में औसत से 15 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।
- पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश में क्रमश: 18 और 12 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई है।राज्य में आमतौर पर 1 जून से 30 सितंबर तक 949.5 मिमी औसत वार्षिक वर्षा दर्ज की जाती है, लेकिन इस साल इस अवधि के दौरान 1063.3 मिमी बारिश हुई।
भोपाल, ग्वालियर समेत प्रदेश के 38 जिलों में 100% से 198% तक बारिश हो चुकी है। - श्योपुर में दोगुनी यानी 98% ज्यादा बारिश हो चुकी है, श्योपुर जिले में 657.3 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 1320.2 मिमी बारिश हुई जबकि रीवा, इंदौर, उज्जैन पिछड़े हुए हैं।