मध्यप्रदेश : BJP से टिकट नहीं मिला तो देवास में “कार्यकर्त्ता ने किया आत्मदाह का प्रयास”

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी में टिकट वितरण के बाद खासी नाराजगी कार्यकर्त्ताओ में देखने मिल रही है, शनिवार को देवास भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ, टिकट न मिलने से नाराज एक कर्तकर्त्ता ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद उसके साथियों ने उसे पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि देवास के वार्ड क्रमांक 25 से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता भोजराज सिंह जादौन समर्थकों के साथ शनिवार सुबह BJP कार्यालय पहुंचे और भाजपा नेताओं से शिकायत करने लगे,उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी कार्यकर्त्ताओ को टिकट नहीं दिया गया और चेहरे देखकर टिकट बाँट दिए गए और इसका वह विरोध करते है, बातचीत के दौरान ही भोजराज ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क लिया और जेब से माचिस निकाल कर खुद को आग लगाने का प्रयास किया लेकिन मौके पर उनके साथ आए समर्थकों ने उन्हे पकड़ लिया और आग लगाने से रोक दिया। इसी दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। हालांकि स्थानीय नेताओं ने भोजराज की शिकायत पार्टी के भोपाल में बैठे नेताओं तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply