वीरगति को प्रप्त हुआ मध्यप्रदेश का लाल, देवास में होगा अंतिम संस्कार…

देवास : माँ भारती की सेवा में सेवारत भारतीय सेना के जवान कुंवर शिवपालसिंह राठौर के वीरगति को प्राप्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। राठौड़ जैथल के रहने वाले थे। इनकी मेरठ बटालियन में पोस्टिंग थी। विगत 3 दिन पूर्व ड्यूटी पर एक दुर्घटना में गंभीर घायल होने पर इन्हें दिल्ली रेफर किया गया था। 3 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद सैनिक कुंवर शिवपाल सिंह राठौर ने दिल्ली में अंतिम सांस ली।

सांसद ने ट्वीट कर जताया दुःख

अंतिम संस्कार देवास में निवासरत मामा के गांव विजयगंज मंडी रोड पर पटलावदा के आगे ग्राम सारोला में कल मंगलवार को प्रातः 10 बजे किया जाएगा। राठौड़ के निधन के समाचार के बाद जिले भर में शोक की लहर छा गई। देवास सांसद महेंद्र सिंह सौलंकी ने भी ट्वीट कर दुःख जताया।

Leave a Reply