मप्र के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर परिसर आकर्षक लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम से नए रूप में दिखेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक में यह जानकारी दी गई। उज्जैन शीघ्र ही अतिआकर्षक स्वरूप ग्रहण करने जा रहा है। आकर्षक लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम स्थापित होने से महाकाल परिसर बिल्कुल नए रूप में दिखेगा। श्री महाकाल मंदिर परिसर विस्तार योजना के प्रथम चरण के कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो गये हैं। कुल 714 करोड़ रूपये की परियोजना में से मध्यप्रदेश सरकार 421 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च कर रही है।