महाकाल ने सुनी 71 साल के बुजुर्ग की पुकार, प्रशासन ने हटवाया कचरे का ढेर, बनवाया रास्ता…

उज्जैन :  राजगढ़ जिले के 71 साल के भेरूलाल गुर्जर को आखिरकार इंसाफ मिल गया है। महाकाल ने भेरूलाल की पुकार सुन ली है। प्रशासन ने भेरूलाल के घर के सामने से कचरा हटवा दिया है। दरअसल, यह पूरा मामला राजगढ़ से 65 किलोमीटर दूर जीरापुर अंचल के जेथली गांव का है। यह रहने वाले 71 साल के भेरूलाल गुर्जर दबंगों से परेशान थे जो उनके घर के सामने गोबर और कचरा फेंकते थे, जिसकी बदबू के मारे परिवार का जीना मुहाल हो गया था। इसकी शिकायत वे तहसीलदार, सरपंच, पंचायत से लेकर तहसील और फिर सीएम हेल्पलाइन कर चुके थे, इसके बाद अधिकारियों ने शिकायत को संज्ञान में लिया गया और तहसीलदार ने पटवारी को भेजकर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी इसका हल नहीं निकला, बात आई गई हो गई।

जब नायब तहसीलदार नवीनचन्द्र कुम्भकार ने खबर देखी तो लगा कि मामला गंभीर है तो वह स्वयं प्रशासनिक अमले व पुलिस बल के साथ ग्राम जैथली पहुँचे एवं भैरूलाल के घर के रास्ते पर बने कचरे के ढेर को हटवा दिया। और रास्ते में मुरम डालकर बनवा कर तैयार कर दिया है।

21 दिनों में 70 किलोमीटर की यात्रा के बाद पुरी हुई मुराद

इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने पर अब भेरूलाल गुर्जर अपनी गुहार लेकर बाबा महाकाल के दर की ओर चल पड़े थे, 20 दिन से वे पीठ के बल लेटकर राजगढ़ से उज्जैन की यात्रा पर हैं एवं 70 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुके हैं। फिलहाल वे करीब 70 किलोमीटर तक जमीन पर लोट लगाकर आगर जिले की सीमा को पार कर चुके हैं। महाकाल के पास अपनी अर्जी लेकर जाने के लिए यात्रा को जारी रखे हुए है। भेरूलाल गुर्जर के घर में पत्नी केसरबाई, बड़े बेटे आनर सिंह, उसकी पत्नी और छोटे बेटे संतराम, जो कि मानसिक रूप से कमजोर , जो उनके साथ रहते हैं। भेरूलाल की दो बेटियां नंदूबाई और संतोष बाई भी हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। यात्रा के 21 वे दिन लम्बे समय से अपनी समस्या को लेकर परेशान बुजुर्ग भैरूलाल की पुकार महाकाल ने सुन ली । रविवार को उनके घर के रास्ते पर बना कचरे का ढेर प्रशासनिक अमले ने पहुँचकर हटवाया एवं 13 फीट का रास्ता मुरम डलवाकर बनवा दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी मिलेगा

रविवार को राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देश पर ग्राम जैथली पहुँचे नायब तहसीलदार नवीनचन्द्र कुम्भकार ने सरपंच एवं सचिव से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भैरूलाल के परीवार को दिलवाने हेतु नाम जुड़वाया। नायब तहसीलदार ने बताया, कि मामला फरियादी की धार्मिक आस्था से जुड़ा था। हमने भैरूलाल गुर्जर के घर के रास्ते पर बने कचरे के ढेर को जेसीबी की मदद से हटवा दिया एवं मुरम से 13 फीट का रास्ता बनावा दिया है। भैरूलाल बी.पी.एल. कार्ड धारक है, हमने ग्राम-जैथली के सरपंच व सचिव को निर्देश दिये हैं, कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाए। जैसे ही अगली डीपीआर बनेगी, भैरूलाल को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी दिलवा दिया जायेगा।

Leave a Reply