Mahaveer Medical College

महावीर मेडिकल कॉलेज में छापा, 100 बेड पर मिले 5 मरीज, जानिये पूरा मामला

भोपाल – राजधानी भोपाल में स्थित महावीर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल काउंसलिंग ने छापा मार कार्यवाही देखने को मिली है।

काउंसलिंग की टीम सीधे ओपीडी और आईपीडी में पहुंची,जहां उन्हें कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही नजर आई।यहां न तो ओपीडी में पर्याप्त मरीज थे, न ही आईपीडी में भर्ती मरीज थे।

100 बेड के इस कॉलेज में महज 5 मरीज नजर आए।वे भी छोटी-मोटी बीमारी से पीडि़त थे,अचानक पहुंची काउंसलिंग की टीम को देखकर कॉलेज प्रबंधन के होश उड़ गए।


आपको बतादें कि महावीर मेडिकल कॉलेज के ट्रस्ट को एमपी के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया संभालते हैं।उनका परिवार इस ट्रस्ट के बोर्ड में विभिन्न पदों पर है।वहीं मेडिकल कॉलेज को रिटायर्ड आईएस अफसर राजेश जैन देखते हैं।

अचानक पहुंची मेडिकल काउंसलिंग की टीम को देख सभी के होश उड़ गए। कॉलेज में मौजूद प्रबंधन के लोगों से जब सवाल जवाब किए जाने लगे तो वे भी डरे सहमे हुए ऐसे जवाब दे रहे हैं।

जिससे साफ नजर आ रहा है कि वे सामने आई हकीकत को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply