प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, रोड शो के दौरान फेंका गया मोबाइल…

बेंगलुरु : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, कड़ी सुरक्षा के पहरे में नजर आते हैं और उनकी सिक्योरिटी को लेकर हर जगह खास अरेंजमेंट होते हैं। इसी बीच वो कर्नाटक चुनाव को लेकर रोड शो करने के लिए मैसुरू पहुंचे थे। वो हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे इसी बीच एक मोबाइल तेजी से उनकी तरफ आया। हालांकि, ये उनसे दूर गिरा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम अभिवादन कर रहे हैं तभी पीछे से एक मोबाइल तेजी से उनकी ओर आता ही। पीएम की तरफ जैसे ही मोबाइल आया और अधिकारियों को इसकी भनक लगी उन्होंने तुरंत ही महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। इस दौरान यह पता चला कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता है और प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान उत्साह में उनके हाथ से मोबाइल छूटकर पीएम की गाड़ी की ओर चला गया। महिला ने बताया कि वह फूल फेंक रही थी, उसे ध्यान नहीं रहा और गलती से उसने मोबाइल फेंक दिया।

क्या बोली पुलिस

मामले को लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी हुई एसपीजी का कहना है कि घटना के तुरंत बाद महिला से पूछताछ की गई है। उसका कोई भी गलत इरादा नहीं था, ये सब उत्साह में हुआ है। प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे। हमने उस व्यक्ति का तुरंत ही पता लगाकर, उसे उसका फोन लौटा दिया है।

Leave a Reply