भोपाल से मालती राय, इंदौर और ग्वालियर में फंसा पेंच, 13 नगर निगमों के उम्मीदवारों की सूची देखें

एमपी में बीजेपी ने मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। 16 में से 13 नगर निगमों में उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है। इंदौर, रतलाम और ग्वालियर में नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। भोपाल से मालती राय होंगी मेयर पद की उम्मीदवार।
भोपाल : शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली से लौटने के बाद बीजेपी ने 16 में से 13 मेयर उम्मीदवार की सूची जारी कर दी है। इंदौर और ग्वालियर में अभी उम्मीदवारों के नाम पर सहमति नहीं बनी है। इन दोनों जगहों पर पार्टी के कुछ बड़े नेताओं का दखल है, इसी वजह से किसी एक नाम पर मुहल नहीं लग पा रही है। भोपाल से बीजेपी ने मालती राय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने नॉमिनेशन से पहले ही 16 में से 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही थी।


एमपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होने हैं। इनमें 16 नगर निगम हैं। नगर निगम में मेयर पद के चुनाव दलीय आधार पर होते हैं। पहले से यह कहा जा रहा था कि बीजेपी बड़े नगर निगमों में अपने विधायकों पर दांव लगा सकती है लेकिन पार्टी ने कार्यकर्ताओं के नाम पर मुहर लगाई है। भोपाल से मालती राय बीजेपी की उम्मीदवार होंगी। नाम की घोषणा के साथ ही उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे।
13 नगर निगमों में उम्मीदवार की घोषणा
मुरैना से मीना जाट, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से आनंद धुर्वे, भोपाल से मालती राय, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल और देवास से गीता अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply