मध्य प्रदेश में PFI का मास्टरमाइंड ATS के हत्थे चढ़ा, पेशे से निकला होम्योपैथी डॉक्टर, UAPA के तहत किया गिरफ्तार…

भोपाल : मध्य प्रदेश में पीएफआई के खिलाफ एटीएस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। एटीएस ने राजधानी भोपाल के नूर महल इलाके से होम्योपैथी डॉक्टर अनवर खान को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अनवर खान ही पीएफआई का एमपी कॉर्डिनेटर था और राज्य में पीएफआई की गतिविधियों को लेकर पूरी प्लानिंग वहीं करता था। साथ ही अनवर खान पीएफआई कॉर्डिनेटर नासिर नदवी का भी करीबी था। 

जानकारी के अनुसार अनवर खान मूल रूप से सीहोर का रहने वाला है लेकिन पढ़ाई के लिए भोपाल आया और फिर यहीं रहने लगा। अनवर खान होम्योपैथी का डॉक्टर है और भोपाल के करोंद इलाके में अपनी खुद की क्लीनिक चलाता है। एटीएस ने अनवर खान को भोपाल के नूर महल इलाके से गिरफ्तार किया है।

दरअसल अनवर पिछले 5 सालों से पीएफआई से जुड़ा था और महाराष्ट्र से पकड़े गए पीएफआई कॉर्डिनेटर नासिर नदवी का करीबी बताया जा रहा है। नासिर नदवी से पूछताछ में ही एटीएस को अनवर खान के बारे में पता चला। एमपी में पीएफआई की जड़े जमाने और फैलाने में अनवर खान की ही प्लानिंग काम कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि अनवर खान पूरे मध्य प्रदेश में पीएफआई का मैनेजमेंट देखता था। संगठन के बड़े चेहरे कब एमपी आएंगे और कैसे मिलेंगे और कहां ठहरेंगे ये सारा काम अनवर खान की निगरानी में किया जाता था। एक तरह से समझा जाए तो एमपी में पीएफआई का प्लानिंग मास्टर अनवर खान ही था। 

बता दें कि एटीएस अब अनवर खान से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि वह अब तक कितने लोगों को नदवी से मिलवा चुका है। इस दौरान पूछताछ में पता चला है कि अनवर खान पीएफआई के कई राज्यों के कॉर्डिनेटर नासिर नदवी को समाजसेवी बताकर लोगों से मिलाता था और इसके बाद दोनों मिलकर युवाओं का ब्रेनवॉश करते थे।

वहीं इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने पीएफआई के 13 सदस्यों को भोपाल जिला कोर्ट में पेश किया। जहां से 12 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही कोर्ट ने अनवर खान की दो दिन की रिमांड दी है। अनवर खान को यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply