भोपाल में BJP-कांग्रेस के मेयर कैंडिडेट 17 जून को नॉमिनेशन भरेंगे। बीजेपी कैंडिडेट मालती के साथ CM शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहेंगे। इससे पहले सभा होगी। सभा के चलते ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। सुबह 9 बजे से ही ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस कारण लोगों को दूसरे रास्तों से गुजरना पड़ेगा। वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट विभा पटेल के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता रहेंगे। बीजेपी कैंडिडेट मुहूर्त को देखते हुए गुरुवार को एक नामांकन जमा कर चुकी है, लेकिन शुक्रवार को शोर-शराबे के साथ दूसरा नामांकन भी जमा करेगी। इसके लिए पार्टी स्तर पर पूरी तैयारी की गई है। सुबह 10 बजे कर्फ्यू वाली माता भवानी चौक इमामी गेट के पास सभा होगी। बता दें कि बीजेपी कैंडिडेट करीब 4 करोड़ रुपए की आसामी हैं। गुरुवार को नॉमिनेशन के साथ लगाए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति का जिक्र किया। पति के पास भी सवा करोड़ रुपए की चल-अंचल संपत्ति है।
ट्रैफिक डायवर्ट करने का यह प्लान
- भवानी चौक में सभा के मद्देनजर सुबह 9 बजे से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाएगा। राहगीरों को दूसरे रास्तों से गुजारा जाएगा।
- पुराना पोस्ट ऑफिस से पीर गेट जाने वाले मार्ग एवं थाना शाहजहांनाबाद से पीर गेट जाने वाले मार्ग, रॉयल गेट से पीर गेट जाने वाले मार्ग एवं रेतघाट से पीर गेट जाने वाले मार्ग पर यातायात दबाव रहेगा।
- भोपाल टॉकीज चौराहे से लालघाटी जाने वाले वाहन संजय तरुण पुष्कर, ईदगाह हिल्स, वीआईपी गेस्ट हाउस से लालघाटी आवागमन कर सकेंगे। लालघाटी से भोपाल टॉकीज आने-जाने के लिए भी राहगीर इसी मार्ग का उपयोग करें।
- लालघाटी चौराहे से बुधवारा, तलैया, जहांगीराबाद आने वाले वाहन वीआईपी रोड का उपयोग करें। इसी प्रकार जहांगीराबाद से लालघाटी चौराहे की ओर जाने वाहन इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।
सभा के चलते ये हैं ट्रैफिक प्लान।
विभा सुबह 11 बजे जमा करेंगी नॉमिनेशन
कांग्रेस कैंडिडेट विभा सुबह 11 बजे नॉमिनेशन जमा करेगी। कलेक्टोरेट के पास स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के बंगले से कांग्रेसी पैदल जाएंगे और कलेक्टर अविनाश लवानिया को नॉमिनेशन देंगे।