भोपाल : प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बहुचर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेन्द्र कृष्ण् शास्त्री का समर्थन करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि ऐसे संत हमारे भारत की भूमि पर है। बाबा को लेकर नागपुर में मचे बवाल और अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति की शिकायत के बीच प्रदेश सरकार और जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग ने उनका समर्थन किया है। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बाबा के समर्थन की बात बालाघाट में सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते कही।

समिति का आरोप
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान लोगों की समस्यायें सुनने और उसका समाधान करने का दावा किया जाता है। कहा जाता है कि भूत, प्रेत से लेकर बीमारी तक का इलाज बाबा की कथा में होता है। बाबा के समर्थक दावा करते है कि बागेश्वर धाम सरकार इंसान को देखते ही उसका हर तरह की परेशानी जानकर उसका समाधान करते है। वहीं बागेश्वर धाम सरकार का कहना है कि वह लोगों की अर्जियां भगवान बालाजी तक पहुंचाने का जरिया मात्र है। जिन्हें भगवान सुनकर समाधान करते है। इन्ही दावो को लेकर नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने चुनौती देते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। समिति का आरोप है कि दरबार की आड़ में धीरेन्द्र शास्त्री जादूटोना करते है। जिससे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री चर्चा में है।
पीठाधीश बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन धर्म के लिए खड़े
बागेश्वर धाम को लेकर किये गये सवाल पर बालाघाट पहुंचे प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, जो सनातन धर्म के लिए खड़े रहते है, वह भारत की भूमि पर है। भारत भूमि संतो और ऋषियों का धाम रही है। बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इष्टदेव हनुमान जी है, जिनके माध्यम से वह लोगों की समस्यायें और परेशानियों को दूर करते है।