भोपाल। हमेशा बयानों को लेकर सुर्खियों और विवादों में रहने वाले मिर्ची बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, मिर्ची बाबा को भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर से पकड़ा है, बताया जा रहा है, ग्वालियर पुलिस ने नारायणा होटल के पास से बाबा को गिरफ्तार किया है। बाबा पर रायसेन की एक महिला ने दुष्कर्म करन का आरोप लगाया है, घटना मार्च 2022 की बताई जा रही है, महिला का कहना है कि महिला बाबा से मिली थी उसे बच्चे नहीं हो रहे थे, इसी का फायदा उठाते हुए बाबा ने उसे अपने चंगुल में फँसाया और दुष्कर्म किया, बाबा ने महिला को बाद में धमकाया और किसी को भी यह बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
बाबा ने युवती से कहा कि शर्तिया बच्चा पैदा होगा। यह झांसा देकर 17 जुलाई को मिनाल रेसीडेंसी बुलाया। फिर युवती को गोली देकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया। इसके बाद बाबा ने युवती को कहा कि अगर मुंह खोला तो जान चली जायेगी, वरना गोल मटोल बच्चा होगा, गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मिर्ची बाबा ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर विवादित बयान दिया था, मिर्ची बाबा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय जब देश में रसोई गैस की कीमतें सिर्फ ₹400 प्रति सिलेंडर हुआ करती थी उस वक्त यही स्मृति ईरानी सड़क पर डांस करती थी लेकिन आज रसोई गैस की कीमत ₹1000 से ज्यादा पहुंच चुकी है तो वह चुप्पी साधे हुए हैं। मिर्ची बाबा ने स्मृति ईरानी की बेटी को लेकर भी टिप्पणी की है।