‘उनकी बहुत याद आ रही, दीदी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि’, सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर शिवराज का भावुक ट्वीट…

भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर दिग्गज बीजेपी नेता को याद किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है। कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो; जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं।’

सुषमा स्वराज की तस्वीरें शेयर कर शिवराज ने किया याद
सुषमा स्वराज को याद करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। शनिवार को एक के बाद एक ट्वीट में उन्होंने दिग्गज नेता को दीदी कहकर संबोधित किया है। सीएम ने ट्वीट में लिखा, ‘जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया।’

‘हम सबकी प्यारी दीदी’ कहकर सीएम ने किया संबोधित
सीएम शिवराज ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘हम सबकी प्यारी दीदी सुषमा ने प्रदेश और देश के लोगों के साथ-साथ अपने सेवा भाव और कर्म से दुनिया का हृदय जीता। आज भी वह अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से असंख्य लोगों की स्मृतियों में जिंदा हैं और सदैव रहेंगी। पुण्यतिथि पर दीदी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’


शिवराज ने किए बैक टू बैक कई ट्वीट
शिवराज सिंह चौहान ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीया दीदी, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं। आपने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का नेतृत्व करने के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री, विदिशा सांसद सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान में योगदान दिया।’

विदिशा से लोकसभा चुनाव लड़ती थीं सुषमा स्वराज
सात बार की सांसद और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से ही लोकसभा चुनाव लड़ती थीं। इस सीट से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चुनाव लड़ते थे। उनका मंत्री रहते हुए अकसर मध्य प्रदेश आना-जाना लगा रहता था।

Leave a Reply