नई दिल्ली : मोदी सरकार ने नाम बदलने की प्रक्रिया में एक कदम और बढ़ाया है। सरकार ने नई दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदल दिया है, अब इसका नाम प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड सोसाइटी (PMMS) कर दिया गया है, भविष्य में अब NMML को PMMS के नाम से जाना जायेगा। नेहरू के नाम पर बने संग्रहालय से उनका नाम हटाने के बाद कांग्रेस भड़क गई है, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया “संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है”, वहीँ मनीष तिवारी ने ट्वीट किया “इमारतों का नाम बदलने से विरासत नहीं मिटती।”
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी अब प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड सोसाइटी
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) का नाम बदलने का फैसला गुरुवार को एनएमएमएल सोसायटी की एक बैठक में लिया गया जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, राजनाथ सिंह सोसायटी के उपाध्यक्ष हैं, जबकि पीएम मोदी सोसायटी के अध्यक्ष हैं। आपको बता दें कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के आधिकारिक निवास के रूप में कार्य करने वाले तीन मूर्ति परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय स्थपित कराया था जिसका उदघाटन पीएम मोदी ने 21 अप्रैल, 2022 को किया था और इसके उद्घाटन में करीब एक साल बाद नेहरू का नाम परिसर से हटा दिया गया है।