बेंगलुरु: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। कर्नाटक चुनाव के सिलसिले में हावेरी की एक जनसभा के दौरान खरगे ने पीएम मोदी की तुलना जहरीले सांप से की है। यह एक ऐसा बयान है, जिस पर कांग्रेस के लिए आने वाले दिनों में मुश्किल हो सकती है। इससे पहले गुजरात चुनाव में भी खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी, जिसको बीजेपी ने लपक लिया था।
सत्ता के लिए बौखला रही है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता के लिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रही है। ठाकुर ने खरगे के मोदी को लेकर दिए सांप वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को पता चल चुका है कि वह कर्नाटक चुनाव बुरी तरह से हार रही है। यही वजह है कि कांग्रेस के नेता उलटे सीधे विवादित बयान दे रहे हैं।
अमित मालवीय ने किया पलटवार
बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया है। मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अब कांग्रेस के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप कहा है। सोनिया गांधी के मौत का सौदागर से इसकी शुरुआत हुई थी और उसका अंत क्या हुआ थाय़? यह हम सभी को मालूम है। कांग्रेस किस हद तक नीचे गिरेगी। जिस तरह से हताशा में यह बयान दिया गया है। उससे साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस हार रही है।’
गुजरात चुनाव में बोला था रावण
गुजरात चुनाव में भी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से कर दी थी। जहां एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कसा था। बीजेपी की ओर से मोदी के चेहरे को लेकर खरगे ने कहा था कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ खरगे के इस बयान पर उस वक्त काफी हल्ला मचा था। वहीं अब एक बार फिर कर्नाटक चुनाव से पहले खरगे की यह बयानबाजी कांग्रेस के लिए कैसी साबित होती है? यह तो आने वाला कर्नाटक चुनाव का परिणाम ही बताएगा।