भोपाल। मध्य प्रदेश के 4 लाख से अधिक परिवारों को दीपावली से पहले बड़ा तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा धनतेरस के उपलक्ष पर 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन्हें आवास की सौगात दी जाएगी। साथ ही वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाएंगे।
वही इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना में शामिल होंगे 22 अक्टूबर को शाम 3:00 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसका लाभ साढ़े चार लाख हितग्राहियों को होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य सहित केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। मध्य प्रदेश देश के अग्रणी राज्य में शामिल होने के साथ ही साथ इस योजना में कई हितग्राहियों को अब तक बड़ा लाभ दे चुका है। प्रदेश में आवास निर्माण का कार्य तेजी से हो रहा बल्कि इसके गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हर महीने 20 से 25 हजार आवास पूरे किए जा रहे थे, वहीं अब प्रतिमाह आवास निर्माण की संख्या एक लाख पहुंच गई है।
बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में 260000 आवास का कार्य पूरा किया गया था लेकिन इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती 6 महीने के भीतर ही 430000 से अधिक आवास को पूरा कर लिया गया है। वही आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में योजना के तहत अब तक 4800000 ग्रामीण आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 2900000 आवास पूरा कर लिया गया है। इन आवास में 35000 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है जबकि विशेष परियोजना में गुना और श्योपुर जिले में 18342 आवास स्वीकृत किए गए हैं।
इसके अलावा पीएम आवास योजना ग्रामीण के बजट में भी वृद्धि की गई है। पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वर्ष के बजट में 400 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश के लिए 10000 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान था। जिसमें 6000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार और 4000 करोड़ रूपए राज्य सरकार द्वारा वहन होगा।
योजना के तहत 20 लाख 83 हजार हितग्राहियों को अन्य योजना का भी लाभ दिया जा रहा है।मनरेगा से मजदूरी, उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन, स्वच्छ भारत मिशन से शौचालय और आयुष्मान योजना से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।हितग्राहियों को आसानी से योजना का लाभ मिल सके। इसीलिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। किसी भी तरह की परेशानी का आसानी से निदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 155237 पर हितग्राही संपर्क स्थापित कर सकते हैं।