इंदौर के देवी अहिल्या विश्विद्यालय और आर्मी कॉलेज महू के बीच स्थापित हुआ MOU, भविष्य की योजनाओं पर भी हुई चर्चा…

इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और आर्मी कॉलेज महू के बीच में 29 जनवरी को एक MOU स्थापित हुआ। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की ओर से इस MOU पर कुलपति प्रो रेनू जैन और आर्मी वॉर कॉलेज की तरफ से लेफ़्टिनेंट जनरल डी पी पांडेय, कमांडेंट आर्मी वॉर कॉलेज महू ने हस्ताक्षर किये। MOU को क्रियान्वयन करने हेतु निदेशक IMS की ओर से प्रो. संगीता जैन तथा आर्मी वॉर कॉलेज की ओर से मेजर जनरल सारडा, डीन आर्मी वॉर कॉलेज महू ने MOU पर हस्ताक्षर किये।

कई आयामों को खोलने का मार्ग प्रशस्त करता है MOU

इस MOU के माध्यम से दोनों संस्थानों ने संयुक्त रूप से भारतीय सेना के विभिन्न स्तर के अफसरों के लिए अनेक अकादमिक कार्यक्रम शुरू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। MOU फैकल्टी एक्सचेंज, संयुक्त शोध और अन्य कई आयामों को खोलने का मार्ग प्रशस्त करता है। इस अवसर पर हायर कमांड कोर्स करने के लिए आर्मी वॉर कॉलेज में आने वाले भारतीय सेना के अफसरों के लिए अकादमिक वर्ष 2024-2025 से MBA (Defense & Strategy ) प्रबंध अध्ययन संसथान द्वारा चलाया जाएगा। इस नए MBA तथा MOU को मूर्त रूप देने में प्रो. रजनीश जैन डीन प्रबंध संकाय की विशेष भूमिका रही है|

भविष्य की योजनाओं के बारे में हुई गहन चर्चा

MOU आर्मी वॉर कॉलेज परिसर में हस्ताक्षर किये गए तथा इस अवसर पर कर्नल परमिंदर चौहान, प्रो. चंदन गुप्ता, प्रो. कपिल शर्मा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय वर्मा तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशेष तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे| दोनों संस्थानों के प्रमुखों ने भविष्य की योजनाओ के बारे में गहन चर्चा की तथा उन्हें मूर्त रूप दिलाने की योजनाओं पर कार्य करने हेतु प्रो. संगीता जैन को विश्वविद्यालय की ओर से अधिकृत किया गया।

Leave a Reply