इंदौर : इंदौर में मेट्रो का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। 15 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मेट्रो का ट्रायल रन किया जाने वाला है। इस प्रोजेक्ट के लिए रात-दिन तीन शिफ्ट में करीब 250 मजदूर काम में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के लिए बिजली कंपनी ने दिया 10 एमवीए का कनेक्शन भी दे दिया है। इतना ही नहीं इसके लिए बिजली कंपनी ने खास तौर पर उज्जैन रोड स्थित जैतपुरा के अति उच्चदाब पावर ग्रिड से अरविंदो चौराहे होते हुए टीसीएस चौराहे तक 17 किमी की अत्याधुनिक पैंथर लाइन बिछाई है।
इसको लेकर विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेट्रो के लिए उच्च शक्ति की 33 केवी की बिजली नई लाइन बिछाई जा रही है इसके माध्यम से प्रदाय करने के लिए सघन प्रयास किए गए। इसके लिए करीब 17 करोड़ रूपये की मंजूरी मिली। 17 मीटर ऊंचे मोनोपोल पर 510 ए पीयर के पैंथर कंडक्टर लगाए गए है। जिसके चलते उच्च क्षमता के साथ बिजली पहुंच रही है।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के सुपर कॉरिडोर स्थित टीसीएस चौराहे के पास मंगलवार दोपहर बिजली कंपनी की टीम ने मेट्रो की टीम के साथ पैंथर लाइन से मेट्रो के पावर कमांड सेंटर को चार्ज कर दिया है। मेट्रो ट्रेन के लिए बिजली उपलब्ध कराने और अत्याधुनिक पैंथर लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन के लिए अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा, कार्यपालन यंत्री अभिषेक रंजन, आरएल धाकड़ सहित अन्य अधिकारियों का योगदान रहा।
पेंथर लाईन का क्षेत्र के उद्योगों को भी मिलेगा लाभ
बता दे, बिजली कंपनी के निदेशक पुनीत दुबे, वरिष्ठ अधिकारी रवि मिश्रा, अनिल नेगी ने कल मेट्रो के लिए दिए बिजली कनेक्शन का निरीक्षण किया और मीटर उपकरण भी देखे। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी की इस पैंथर लाइन से मेट्रो के अलावा टीसीएस, इंफोसिस समेत अन्य नई कंपनियों, अरविंदो के आसपास के क्षेत्र के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के उद्योगों को निर्बाध बिजली मिलेगी।