MP : 30 हजार सैलरी लेकिन 30 लाख का टीवी… फार्म हाउस और 7 करोड़ की संपत्ति, इंजीनियर है या नोट छापने की मशीन!

भोपाल : मध्यप्रदेश में एक बड़े भ्रष्ट्राचार का मामला सामने आया है। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (संविदा) में पदस्थ सब इंजीनियर हेमा मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की है। अभी तक कार्रवाई के अनुसार, करीब 7 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी मिली है। बता दें हेमा मीणा की सैलरी मात्र 30 हजार रुपए हर महीने है। उसके बाद भी उन्होंने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई है। महिला सब इंजीनियर ने ज्यादातर संपत्ति अपने पिता के नाम से खरीदी है। बेटी की नौकरी से पहले पिता की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी।

छापेमारी के दौरान लोकायुक्त की टीम को महिला सब इंजीनियर के घर से 30 लाख रुपए का टीवी मिला है। इसके अलावा उसके पास एक आलीशान फार्म हाउस भी है। इस फॉर्म हाउस में 70 से 80 गाय मिली हैं। 2020 में हेमा मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी।

कई लग्जरी गाड़ियां बरामद
छापेमारी में महिला सब इंजीनियर के ठिकाने से लोकायुक्त को कई लग्जरी गाड़ियां मिली हैं। महिला के पास एक बंगला भी मिला है। जानकारी के अनुसार, महिला अधिकारी अपने बगंले में नौकरों से बात करने के लिए वॉकी-टॉकी का उपयोग करती थी। नौकरों के अनुसार, महिला खुद को IPS बताती थी। 30 हजार रुपए की सैलरी पाने वाली महिला के घर में अकूत दौलत देखकर लोकायुक्त की टीम भी हैरान रह गई है।

पिता के नाम से खरीदी थी संपत्ति
महिला सब इंजीनियर ने भोपाल के बिलखिरिया में अपने पिता के नाम से करीब 20 हजार वर्ग फीट जमीन खरीद रखी है। इसी जमीन पर आलीशान बंगला बना है। भोपाल के अवाला रायसेन और विदिशा जिले में भी बेनामी दौलत का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, महिला 13 साल से नौकरी कर रही है। वहीं, 2016 में वह एमपी पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन (संविदा) के पद पर पदस्थ है। महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply