भोपाल : मप्र में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच तबादलों का क्रम जारी है, शासन के निर्देश पर अलग अलग विभागों की तबादला सूची जारी की जा रही है। राजस्व विभाग ने भी अब अधिकारियों के थोकबंद तबादले कर उनकी नवीन पद स्थापना के आदेश जारी किये हैं।
56 अधिकारियों को किया इधर से उधर
मप्र राजस्व विभाग ने भू अभिलेख विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। विभाग ने दो अलग अलग सूची जारी की है, एक सूची में 9 अधीक्षक भू अभिलेख और प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख के नाम हैं जबकि दूसरी सूची में 47 सहायक अधीक्षक भू अभिलेख और प्रभारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख के नाम हैं।
तत्काल जॉइन कर सूचना विभाग को देने के निर्देश
आदेश में इन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से जॉइन करें और इसकी सूचना विभाग को भेजें।