MP : शिवराज के 3C के बाद अब कमलनाथ का 5B, कौन सुलझाएगा ये सियासी फॉर्मूला…

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 3C फॉर्मूले के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 5B का फॉर्मूला दिया है। मध्य प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां ज़ोरों पर है और बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी सिलसिले में कभी कोई शायराना हो जाता है तो कभी गणितज्ञ। ऐसा ही रोचक मामला अब शिवराज-कमलनाथ की रार में सामने आया है।

3C vs 5B

गणित के फॉर्मूले कुछ और होते हैं और सियासत के कुछ और। गणित में फॉर्मूले के आधार पर कोई सवाल सुलझाया जाता है लेकिन सियासती फॉर्मूले सवाल खड़े करने और आरोप लगाने के लिए भी इस्तेमाल होते हैं। खासकर जब ये विपक्षी दल के लिए उपयोग में लाए जाएं। हाल ही में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस का थ्री-सी (3C)  का फार्मूला दिया था। उन्होने कहा था कि कांग्रेस की पहचान है 3C..जिसका अर्थ है करप्शन, क्राइम और कमीशन। अब उसके जवाब में कमलनाथ फाइव-बी (5B) फॉर्मूला लेकर आए हैं।

’18 साल के बीजेपी शासन से जनता त्रस्त’

कमलनाथ ने कहा है कि पिछले 18 साल में बीजेपी ने जनता को दिए हैं। ये फाइव बी हैं- बुराई, बेईमानी, बदमाशी, बेरोज़गारी और बर्बादी। उन्होने ट्वीट करते हुए कहा कि जनता इस कुशासन से त्रस्त है और अब कांग्रेस प्रदेश में खुशहाली लेकर आएगी। इस तरह C vs B का फॉर्मूला देकर उन्होने शिवराज पर जमकर पलटवार किया है। शिवराज ने जहां कांग्रेस के 3 ऐब गिनाए थे वहीं कमलनाथ ने 5 खामियां बता दी है।

चूंकि ये चुनावी साल है और मिशन 2023 के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में अभी मध्य प्रदेश में इस तरह के कई नए फॉर्मूलों का इजाद होना संभावित है। दिनोंदिन ये सियासी जंग तेज़ होती जा रही है और नए नए जुमले-अंदाज़ देखने को मिल रहे हैं। बहरहाल..B और C तो आ चुका है, देखना होगा कि फॉर्मूला A के लिए कौन सी पार्टी बाज़ी मारती है।

Leave a Reply