भोपाल : मप्र विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी भाजपा ने अपने सभी संगठनों को मजबूत करना तेज कर दिया है इतना ही नहीं भाजपा अभी से लोकसभा चुनाव 2024 की तरफ भी रुख कर रही है, पार्टी ने इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए सोशल मीडिया टीम को ताकतवर बनाने के उद्देश्य से 9 लोकसभा संयोजकों की नियुक्ति की है।
इन नेताओं को BJP ने बनाया लोकसभा संयोजक
सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने अपने ट्विटर पर नियुक्ति आदेश शेयर किये हैं, जिन लोगों की जिम्मेदारी दी गई है उनमें संजय गोमसे को बालाघाट लोकसभा का संयोजक बनाया गया है इसी तरह मनोज दुबे को विदिशा, प्रतीक शुक्ला को भोपाल, तनुज कश्यप को उज्जैन, सुरेन्द्र चौबे को टीकमगढ़, अर्पित कट्कानी को रतलाम, सौरव नायक को सतना, सुयश राठौर को मंदसौर और अशोक मिश्रा को रीवा लोकसभा का संयोजक नियिक्त किया गया है।