भोपाल : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के बारे में विवादित बयान दिया है। जिसके बाद अब बीजेपी के नेता माफी पर अड़ गए है। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि अरुण यादव देश की जनता से इस मुद्दे पर माफी मांगे। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इधर, बिपरजॉय तूफान का असर मध्य प्रदेश में भी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।


अरुण यादव के बयान पर माफी पर अड़ी बीजेपी
कांग्रेस नेता अरुण यादव के बयान पर बीजेपी भड़क गई है। मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता माफी पर अड़े हैं। मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि अरुण यादव देश की जनता से इस मुद्दे पर माफी मांगे। कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंट है। गोपाल भार्गव ने कहा कि मुद्दे की बात अब कम हो रही है।
सीएम शिवराज ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अचानक दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले ये मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है। इस मुलाकात के बाद कई बड़े बदलाव भी हो सकते हैं।