भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भाजपा नेता मनोज पाल सिंह यादव पर ट्रांसफर, पोस्टिंग और अन्य शासकीय कार्य कराने के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये हैं, कांग्रेस नेता की चिट्ठी सामने आते ही मनोज पाल भड़क गए उन्होंने हेमंत कटारे को पत्र लिखकर आरोप के प्रमाण देने के लिए कहा है और नहीं देने पर क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
हेमंत कटारे ने मनोज पाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये
कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखकर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और जिला पंचायत मुरैना के पूर्व अध्यक्ष मनोज पाल सिंह यादव और कुछ अन्य लोगों पर ट्रांसफर पोस्टिंग सहित शासकीय कार्य कराने के नाम पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये हैं, कटारे ने लिखा मुख्यमंत्री जी इससे आपको छवि पर विपरीत असर पड़ रहा है।
सीएम को लिखे पत्र में कॉल डिटेल की जाँच की मांग
कटारे ने इनकी फोन कॉल डिटेल की जाँच कराने की मांग की और लिखा कि इससे पता चल जायेगा कि ये लोग किस मंत्री से संपर्क में हैं किस अधिकारी से संपर्क में हैं, कटारे ने ये पत्र अति गोपनीय लिखकर भेजा था लेकिन ये सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
BJP नेता मनोज पाल ने मांगे सुबूत, क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी
हेमंत कटारे के पत्र की जानकारी सामने आते ही मनोज पाल सिंह यादव भड़क गए उन्होंने अपने ऊपर लगाये आरोपों को बेबुनियाद, अनर्गल और तथ्यहीन बताते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल हासिल करने की बचकानी हरकत बताया, भाजपा नेता ने हेमंत कटारे को लिखे पत्र में कहा कि यदि आपके पास आरोपों को साबित करने के प्रमाण हो तो दीजिये वर्ना सार्वजानिक माफ़ी मांगिये, नहीं तो मैं क़ानूनी कार्रवाई करूँगा।