MP : IPS अधिकारियों के थोकबंद तबादले, शासन ने जारी किये पदस्थापना आदेश, देखें सूची…

भोपाल : लोकसभा चुनावों की तारीखों का कल दिन में ऐलान हो जायेगा, इस आशय की जानकारी चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर आज सुबह दी है, इस सूचना के बाद मप्र शासन आचार संहिता लगने से पहले प्रशासनिक कार्य सुविधा की द्रष्टि से अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर रही है ।

आईपीएस की तबादला सूची में 47 अधिकारियों के नाम शामिल  

शासन ने कल 14 मार्च की देश शाम IAS अधिकारियों, राज्य प्रशानिक सेवा अधिकारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों की तबादला  सूची  जारी की और आज शासन में IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी ,  गृह विभाग द्वारा जारी इस सूची में 47 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply