भोपाल : मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाने की अनुमति दे दी है, आपको बता दें कि इक़बाल सिंह बैस को दूसरी बार एक्सटेंशन मिला है अब वे 30 नवम्बर 2023 तक पद पर बने रहेंगे।
इकबाल सिंह बैंस का जन्म पंजाब में 13 नवंबर 1962 को हुआ था। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन किया है। आईएएस में सिलेक्शन के बाद बैंस की पहली पोस्टिंग जनवरी 1993 में सीहोर में हुई थी, जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला भी है। इसी जिले की बुधनी सीट का प्रतिनिधित्व शिवराज विधानसभा में करते हैं।
बैंस को अगस्त 1993 में गुना कलेक्टर बनाया गया था। इसके बाद वे भोपाल कलेक्टर बने थे। वे गुना और सीहोर में भी कलेक्टर रहे। 1999 और 2000 में लॉ एंड जस्टिस डिपार्टमेंट में जॉइंट चीफ इलेक्टोरल डायरेक्टर बनाए गए थे। मुख्य सचिव बनने से पहले बैंस कृषि, उद्यानिकी, ऊर्जा, विमानन, आबकारी आयुक्त , पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य जैसे विभाग संभाल चुके हैं। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव, प्रमुख सचिव और अपर मुख्य सचिव भी रहे हैं।