MP : कर्मचारी राज्य बीमा निगम का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…

ग्वालियर : रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ हो रहे लगातार एक्शन के बावजूद वे बेख़ौफ़ रिश्वत ले रहे हैं और पकडे भी जा रहे हैं , ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने आज शुक्रवार को एक रिश्वतखोर क्लर्क को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौगजा रोड शिंदे की छावनी निवासी सपना पाल ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय में एक शिकायती आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्लर्क पर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत थी।

आवेदक सपना पाल ने बताया वो बिजली कम्पनी में संविदा कर्मचारी है, उनका मातृत्व अवकाश के दौरान रुका हुआ वेतन 50,000/- रुपये का भुगतान करने के बदले कार्यालय में पदस्थ  उच्च श्रेणी लिपिक शुभम गुप्ता उनसे 5000/- रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं। आवेदन की जाँच के बाद लोकायुक्त ने रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि के बाद ट्रेप की प्लानिंग की।

क्लर्क ने आवेदक सपना पाल को आज अपने कार्यालय में रिश्वत की राशि के साथ बुलाया, सपना पाल ने जैसे ही क्लर्क शुभम गुप्ता को रिश्वत की राशि 5000/- रुपये दी , वहां पहले से तैनात ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इशारा मिलते ही उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त की टीम  क्लर्क शुभम गुप्ता के हाथ धुलवाए जो नोट पर लगे पावडर से गुलाबी हो गए , लोकायुक्त ने फिर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी क्लर्क शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply