भोपाल : मध्य प्रदेश ने 1 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाया। प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर पूरे राज्य के अलग जिलों में उत्सव मनाया गया। वहीं राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ का दीप प्रज्वलन और मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर इस कार्य्रकम का शुभारंभ किया।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि आज हसे हम राष्ट्रगान की तर्ज पर मध्यप्रदेश गान को खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा अब जब भी मप्र गान होगा, हम सभी खड़े होकर सम्मान देंगे। सभी लोग इसका संकल्प लें।
दरअसल इस समारोह में 400 कलाकारों ने शिव महिमा की प्रस्तुति दी। जिसके बाद बॉलीवुड की प्रसिद्ध संगीत निर्देशक की जोड़ी शंकर महादेवन, एहसान नूरानी एवं लॉय मेंडोंसा के बैंड ने समा बांध दिया। शंकर महादेवन ने शिव तांडव स्त्रोत के साथ अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत की और इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके साथ सुर में सुर मिलाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब प्रदेश की पहचान डाकुओं से होती थी, लेकिन अब मध्यप्रदेश अलग पहचान बना रहा है। सिमी नेटवर्क और नक्सलवाद को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। प्रदेश में पहले बिजली नहीं थी, लेकिन अब 24 घंटे बिजली देने वाल राज्य बन गया है। कृषि के क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है। किसानों के खेतों तक सड़कें पहुंचाई जा रही है।
प्रदेशवासियों से की ये 5 अपील:
- पौधा लगाने की अपील
- पानी बचाने की अपील
- जली बचत करने की अपील
- बच्चियों की सुरक्षा करने अपील
- प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की अपील