मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर दिया गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता केके मिश्रा को मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं अभय दुबे को स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।
कमलनाथ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मीडिया विभाग में 6 उपाध्यक्ष भी बनाए गए हैं। इनमें संगीता शर्मा, अजय यादव और अब्बास हफीज शामिल हैं। साथ ही भूपेंद्र गुप्ता को उपाध्यक्ष (रिसर्च), नरेंद्र सलूजा को उपाध्यक्ष (समन्यवयक पीसीसी चीफ) और विभा डागोर को को उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) की जिम्मेदारी दी गई है।
दरअसल, विधायक जीतू पटवारी ने बुधवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ से यह पेशकश की थी ‘एक व्यक्ति एक पद’ के फॉर्मूले के तहत उन्हें मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से मुक्त कर किसी अन्य को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। पटवरी ने एक ट्वीट थ्रेड में लिखा कि, ‘आदरणीय कमलनाथ जी, उदयपुर चिंतन शिविर में “एक व्यक्ति एक पद” का निर्णय हुआ है। मैं कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए।’