MP : कांग्रेस ने निर्दलीय विधायक शेरा को दिया बुरहानपुर से टिकट, विरोध शुरू, प्रत्याशी बदलने की मांग…

भोपाल: कांग्रेस ने गुरुवार देर रात 88 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसके बाद पहली सूची की तरह ही इसका भी विरोध शुरू हो गया है, बुरहानपुर के टिकट पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं का गुस्सा बाहर आ गया है, पार्टी ने बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है , गौरतलब है कि 2018 में शेरा ने कांग्रेस का समर्थन किया था , उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत भी किया था ।

निर्दलीय विधायक शेरा के टिकट का विरोध शुरू 

बुरहानपुर के कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में पार्टी से इस निर्णय पर विचार करने की बात कही है। प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद काज़ी ने वरिष्ठ नेताओं से निर्दलीय विधायक को टिकट देने पर एतराज जताया है।

स्थानीय नेताओं ने नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की 

प्रदेश महामंत्री अजय सिंह रघुवंशी ने कहा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध है पार्टी को अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए अल्पसंख्यक समुदाय को मजबूत करने का काम करें और बुरहानपुर से भी अल्पसंख्यक उमीदवार दिए जाएं, जिस व्यक्ति ने सरकर गिराने  में भाजपा का साथ दिया है उसे टिकट न देकर कांग्रेस जनों की देना चाहिए था।

2018 ने निर्दलीय जीते थे शेरा, कांग्रेस सरकार को दिया समर्थन 

बैठक में बुरहानपुर जिले के कांग्रेस नेताओं पार्षदों ने एक सुर में सुरेंद्र सिंह शेरा के टिकट को लेकर विरोध दर्ज किया है अब देखना ये है कि क्या कांग्रेस अपने निर्णय को बदलेगी या नहीं। गौरतलब है कि शेरा 2018 के चुनाव में कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की, हालाँकि बाद में उन्होंने कमलनाथ सरकार को समर्थन दिया था, लेकिन जब कमलनाथ सरकार गिरी तो उनका रुझान भाजपा की तरफ दिखाई दिया था।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का किया था स्वागत, माने जा रहे थे दावेदार 

पिछले दिनों जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंची थी तो इस यात्रा का स्वागत विधायक शेरा ने ही किया था, और तभी से शेरा को कांग्रेस के टिकट का दावेदार माना जा रहा था, अब पार्टी ने शेरा को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन बुरहानपुर के कांग्रेस नेताओं में इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है।

Leave a Reply