MP : छात्र नेता राधे जाट को आदतन अपराधी कहने पर कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, सीएम डॉ मोहन यादव से की ये मांग…

भोपाल : MPPSC के छात्र आंदोलन में मुखर होकर आवाज उठाने वाले नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के छात्र नेता राधे जाट को पुलिस द्वारा आदतन अपराधी घोषित किये जाने पर कांग्रेस भड़क गई है, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ने सवाल किया है कि युवाओं की आवाज उठाने वाले राधे जाट आदतन अपराधी कैसे हो सकते हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री से इसका स्पष्टीकरण माँगा है वहीं वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा है कि भाजपा की युवा और छात्र विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।

पिछले दिनों इंदौर में हुए MPPSC के आंदोलन में शामिल रहे छात्र राधे जाट को इंदौर पुलिस ने आदतन अपराधी बताया है। पुलिस के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भड़क गए हैं उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राधे जाट जो MPPSC के छात्रों को लेकर आंदोलन कर रहे थे, उन्हें पुलिस ने आदतन अपराधी बता दिया जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि युवाओं की आवाज उठाने वाले राधे जाट आदतन अपराधी कैसे हो सकते हैं? मुख्यमंत्री इसका स्पष्टीकरण दें।

उमंग सिंघार ने पुलिस से बयान वापस लेने की मांग की 

उमंग सिंघार ने मांग की कि पुलिस को तुरंत अपना ये बयान वापस लेना चाहिए। उन्होंने सवाल किया पूरे प्रदेश में आदिवासी, दलितों और किसानों के खिलाफ घटनाएं हो रही हैं क्या पुलिस को वो अपराधी नजर नहीं आते ? उन्होंने कहा कि अभी जो इंदौर की घटना हुई उनमें शामिल अपराधियों को भाजपा खुलेआम प्रशय दे रही है, मुख्यमंत्री उसको लेकर क्या कहेंगे ये भी बताएं?

अरुण यादव ने कहा हिटलरशाही, राधे जाट बोले मैं भगत सिंह का अनुयायी, झुकूँगा नहीं   

उधर मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा इससे भाजपा का छात्र – युवा विरोधी चेहरा उजागर हुआ है । इंदौर में MPPSC के खिलाफ आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने राधे जाट को इंदौर पुलिस द्वारा “आदतन अपराधी एवं बदमाश” बताना घोर निंदनीय एवं हिटलरशाही है । उन्होंने सवाल क्या, क्या मप्र में युवाओं के हक़ की आवाज उठाना अपराध हो गया है ? वहीं राधे जाट ने एक वीडियो सन्देश में कहा यदि बेरोजगार युवाओं के अधिकारों की आवाज उठाना आदतन अपराधी की श्रेणी में आता है तो ऐसे अपराध मैं बार बार करूंगा,हम भगत सिंह के भक्त हैं अन्याय खिलाफ आवाज उठाने से हमको कोई भी तानाशाही नहीं रोक पाएगी।

Leave a Reply