भोपाल : गुना सहित प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी राघौगढ़- विजयपुर नगरपालिका के चुनाव नतीजे घोषित हो चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन के गृहनगर में कांग्रेस ने 24 में से 16 वार्ड जीतकर अपना कब्जा बरकरार रखा है। हालांकि, सत्ताधारी दल भाजपा को इस बार 8 सीटों का फायदा हुआ है। भाजपा के 8 पार्षदों ने जीत दर्ज की है।
कांग्रेस का दबदबा जारी
इससे पहले साल 2017 में कांग्रेस ने 20 और भाजपा ने 4 सीटें जीती थी। राघौगढ़ के आईटीआई कॉलेज परिसर में लगभग 3 घंटे तक चली मतगणना के बाद सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, राघौगढ़- विजयपुर नगरपालिका में कांग्रेस ने अपना दबदबा बनाए रखा है। बता दें कांग्रेस के गढ़ में इस बार मतदान प्रतिशत में 2 फीसदी का इजाफा हुआ है। 20 जनवरी को वोटिंग के दौरान 76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले थे।