इंदौर : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से लगातार उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इंदौर से दूसरे शहरों में सीधी हवाई कनेक्टिविटी जोड़ी जा रही है जिसका यात्रियों को भी काफी ज्यादा फायदा हो रहा है। इसी के बीच हाल ही में इंदौर से सीधी हवाई सेवा सूरत और राजकोट के लिए भी शुरू की जा रही है। यह गुजरात के व्यापारिक महत्व और पर्यटन को देखते हुए किया जा रहा है।
इसका खास तौर पर फायदा गुजरात जाने वाले व्यापारियों को सबसे ज्यादा होगा। जी हां अब तक इन शहरों के लिए इंदौर से सीधी हवाई कनेक्टिविटी नहीं थी इस वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 21 अगस्त से सूरत और राजकोट के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान शुरू की जा रही है। इसके लिए पिछले सप्ताह ही बुकिंग शुरू कर दी थी।
सीधी उड़ान कनेक्टिविटी से पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा
ट्रैवल एजेंट द्वारा बताया गया है कि कपड़े, हीरे, हार्डवेयर और अन्य मैन्युफेक्चरिंग उद्योग सबसे ज्यादा सूरत और राजकोट में है। ऐसे में इंदौर और आसपास के व्यापारी इन शहरों में लगातार खरीदारी के लिए जाते हैं लेकिन उन्हें सीधी उड़ान नहीं मिल पाती है इस वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और टाइम भी बर्बाद होता था इसी को देखते हुए फ्लाइट की शुरुआत की जा रही है। क्योंकि अगर सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जाए तो करीब 10 से 15 घंटे बर्बाद होते हैं। लेकिन सीधी उड़ान शुरू होने की वजह से करीब 2 घंटे में ही उन शहरों में पहुंचा जा सकेगा। ये पर्यटन की दृष्टि से भी खास माना जा रहा है।
जल्द इंदौरसे 30 शहरों से जोड़ी जाएगी सीधी कनेक्टिविटी
जानकारी के मुताबिक, अब तक इंदौर से सीधी कनेक्टिविटी ज्यादा नहीं है। इसलिए अब धीरे-धीरे अन्य शहरों से भी इंदौर एयरपोर्ट को सीधा जोड़ा जाएगा। इसमें करीब 30 शहर शामिल होंगे। फ़िलहाल इंदौर से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, पुणे, कोलकाता, चंड़ीगढ़, जबलपुर, नागपुर, गोवा, चेन्नई, उदयपुर, शिरडी नासिक, बेलागावी, प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान मौजूद है।