ग्वालियर : मंगलवार को दिल्ली NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आये भूकंप के बाद आज शुक्रवार को ग्वालियर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए, स्थानीय मौसम विभाग ने हालाँकि फ़िलहाल इसके बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है लेकिन समाचार एजेंसी ANI ने इसकी पुष्टि करते हुए एक पोस्ट अपने ट्विटर पर पोस्ट की है है।

जो जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र नई दिल्ली से जारी हुई है उसके मुताबिक भारतीय समय के अनुसार आज शुक्रवार 24 मार्च 2023 को सुबह 10 बजकर 31 मिनट और 49 सेकंड पर ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किये गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है।
इधर ग्वालियर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने इसके बार में बात करने से इंकार करते हुए कहा कि अभी हम इस बार में कुछ नहीं बता सकते, उधर भूकंप की तीव्रता 4 होने के कारण इसे बहुत हानिकारक नहीं माना जा रहा, शहर में भी कुछ जगह झटके महसूस किये गए और कुछ जगह महसूस नहीं किये गए लेकिन जिस किसी ने सुना वो दहशत में जरुर आ गया । अच्छी बात ये है कि अभी तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।