MP : मानसून-चक्रवात का प्रभाव, 6 संभागों में भारी बारिश-बिजली की चेतावनी, 8 जिलों में रेड अलर्ट, जानें शहरों का हाल-IMD पूर्वानुमान…

भोपाल : बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम से मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, यही कारण है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में पचमढ़ी, नर्मदापुरम, इंदौर, बैतूल समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई, वही अन्य जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। पानी के बहाव को देखते हुए जबलपुर के बरगी डैम के 7, इंदिरा सागर और खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के सभी गेट खोल दिए गए है। एमपी मौसम विभाग ने आज 40 जिलों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

क्या कहता हैै मौसम विभाग का पूर्वानुमान

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के आसपास से लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) एक्टिव है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इन सभी मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर बना हुआ है,ऐसे में प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है।एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, 18 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक और चक्रवात बनने जा रहा है, जिससे बारिश का दौर सितंबर अंत तक जारी रह सकता है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

  • आज शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में भारी बार‍िश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बार‍िश भी हो सकती है।
  • रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की बार‍िश होने के आसार हैं।
  • इंदौर, देवास, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • जबलपुर सहित संभाग के नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला सहित संभाग में भारी बारिश को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा सिवनी में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
  • छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, उज्जैन और रतलाम मध्यम बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।
  • भोपाल, मुरैना, श्योपुरकलां, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, नरसिंहपुर,
  • सिवनी, बालाघाट, भिंड में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
  • निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, कटनी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया में हल्की बारिश के आसार है।

वर्तमान में सक्रिय है ये मौसम प्रणालियां

  • उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना गहरा कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में पूर्वी मप्र पर सक्रिय है।
  • मानसून द्रोणिका दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर कम दबाव के क्षेत्र से होकर उत्तरी ओडिशा तट तक जा रही है।
  • एक अन्य द्रोणिका भी बीकानेर, कोटा से पूर्वी मप्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर संबलपुर, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है।
  • द्रोणिका दक्षिणी कोंकण से कम दबाव के क्षेत्र से होकर मध्य महाराष्ट्र तक बनी हुई है।
  • दक्षिणी हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
  • बता दे कि मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के बावजूद अब भी करीब 10% बारिश का आंकड़ा कम है प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 6% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत से 14% कम बारिश हुई है। वही 17 जिले अब भी रेड जोन में चल रहे है।

Leave a Reply