भोपाल : भोपाल के एक ही परिवार के 5 दवा कारोबारियों के खिलाफ चिकित्सा उपकरण खरीदी में धांधली करने को लेकर ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल इस मामले का खुलासा अनूपपुर में वर्ष 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की जांच में हुआ है। पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन सीएमएचओ सहित कई अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही उपकरणों की सप्लाई करने वाली 3 फर्म के 5 संचालकों को भी आरोपी बनाया गया है। तीन फर्म एक ही परिवार के लोग अलग-अलग नामों से संचालित करते हैं।
क्या है पूरा मामला
जांच में सामने आया कि अनूपपुर में 10 हजार 999 रुपए में मिलने वाले जंबो साइज के ऑक्सीजन सिलेंडर को 16 हजार 900 रुपए में और 68 रुपए कीमत वाली आरएफ किट को 4 हजार 156 रुपए में खरीदी गया था। यह 14 उपकरण मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन ने अप्रूवड रेट से कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदे गए थे। अनूपपुर में वर्ष 2019 से 2022 के बीच खरीदे गए उपकरणों की जांच ईओडब्ल्यू ने की थी। जिसमें यह घोटाला सामने आया है। अनूपपुर जिला अस्पताल और दूसरी स्वास्थ्य संस्थाओं में मरीजों को अच्छा इलाज उपलब्ध कराने इक्विपमेंट की खरीदी की गई। इसके लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत 7 करोड़ 11 लाख रुपए से ज्यादा का बजट दिया गया था। जिसकी खरीदी तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीडी सोनवानी, सिविल सर्जन डॉ. एसआर परस्ते और बीडी सिंह ने 778 प्रकार के उपकरणों की खरीदी के ऑर्डर भोपाल के गौतम नगर में रहने वाली एक फैमिली की 3 फर्मों को दिया गया। बीडी सिंह की अब मौत हो चुकी है। वहीं, एक उपकरण की खरीदी कटनी की फर्म से की गई। जिसमें मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कापोरेशन भोपाल के अनुमोदित दर को दरकिनार किया गया, और 61 गुना महंगी दर पर उपकरणों की खरीदी की गई थी। उपकरण खरीदी के इस मामले में 33 लाख रुपए से ज्यादा का फायदा संबंधित फर्मों को हुआ है।
इनको बनाया गया आरोपी
तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर, डॉ. बीडी सोनवानी, रामखेलावन पटेल, तत्कालीन स्टोर कीपर, कार्यालय CMHO, अनुपपुर, महेश कुमार दीक्षित, तत्कालीन लेखापाल कार्यालय अनूपपुर, डॉ. एसआर परस्ते, तत्कालीन सिविल सर्जन एवं अनूपपुर मप्र एवं अध्यक्ष क्रय समिति जिला चिकित्सालय, अनूपपुर, डॉ. बीपी शुक्ला मेडिकल विशेषज्ञ एवं बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी जिला अनूपपुर एवं सदस्य क्रय समिति, डॉ. डीके कोरी, निश्वेतना विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं सदस्य क्रय समिति, डॉ. मोहन सिंह, श्याम मेडिकल एवं सदस्य क्रय समिति अनुपपुर को भी आरोपी बनाया गया है।
भोपाल के इन कारोबारियों को बनाया आरोपी
भोपाल के भी पांच लोगों को आरोपी बनाया गया एक ही हैं। ये परिवार के लोग हैं। इसमें सुनैना तिवारी , जितेंद्र तिवारी , अनुजा तिवारी, शैलेंद्र तिवारी, महेश बाबू शर्मा आरोपी गए हैं। ये बनाए सभी गौतम नगर में रहते तीन फर्म का संचालन हैं और करते हैं।