MP : सीधी जिले के कपड़े दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक…

सीधी : मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भीषण आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने से कपड़े की दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आनन- फानन में दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, सूचना पाते ही मौके पर पहुंची विभाग की टीम लगातार आप बुझाने के प्रयास में जुट गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से…

ग्राम पथरौला का मामला

दरअसल, मामला ग्राम पथरौला का है जहां कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखे सामान और कपड़े पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। दमकल विभाग के साथ- साथ ग्रामीण और मालिक ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काफी देर बाद इसपर काबू पाया गया।

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

वहीं, थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने दुकान के मालिक व्यास मुनि गुप्ता को सांत्वना दी। साथ ही, आग लगने वजह तलाशी जा रही है। घटना के बाद से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Leave a Reply