MP : नीमच में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव मामले में 7 पर FIR, नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘आरोपी कांग्रेस से जुड़े’

भोपाल : नीमच में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव के बाद इस मामले में सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ये लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होने कहा कि हताश और निराश कांग्रेस अब इस तरह के हथकंडे अपना रही है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी कह चुके हैं कि इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है।

गृहमंत्री ने कहा ‘कांग्रेस ने उकसाने का काम किया’

बता दें कि एक दिन पहले नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव किया गया। इस दौरान कुछ गाडि़यों को नुकसान पहुंचा है। इस मामले में अब कुछ लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि ‘यात्रा पर हमले के पीछे जाएंगे तो आपको समझ आएगा..कमलनाथ जी पहले कह चुके थे कि यहां मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है। उकसाने का काम कर रहे थे। दिग्विजय सिंह हरियाणा के नूंह का उदाहरण दे चुके थे। ये उकसाने का काम कर रहे थे। इसमें जो खेमा गुर्जर नाम का व्यक्ति है जिसपर एफआईआर हुई है 7 पर और गिरफ्तारी हुई है, ये कांग्रेस से जुड़े हुए लोग हैं। अब कांग्रेस धीरे धीरे हताशा और निराशा की तरफ बढ़ रही है। तो स्वाभाविक रूप से इस तरह के हथकंडों का सहारा लेगी, ये प्रदेश की जनता को समझना चाहिए। ये गलती पहले भी कांग्रेस कर चुकी है, फिर कर रही है।’ बता दें कि इस मामले में पूर्व सरपंच सहित 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 200 लोग चिन्हित किए गए हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

वीडी शर्मा भी लगा चुके हैं कांग्रेस पर आरोप

इस मामले पर वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाते हुए कहा था कि रावली कुण्डी इलाके में पहाड़ियों और पेड़ों के पीछे छिपकर हमारी जनआशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेसी गुंडों ने पथराव किया। ये सिर्फ दुर्भाग्यजनक और आलोचना करने लायक नहीं, बल्कि गंभीर अपराध है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता और ताकत के साथ जनता के बीच जाएंगे। कांग्रेसी जनआशीर्वाद यात्रा को जिस तरह जनता के समर्थन मिल रहा है, उसे देखकर घबरा गए हैं और उन्होने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया है। उन्होने कहा कि ऐसा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। अब इस मामले में कुछ आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच की जाएगी।

Leave a Reply