MP : पहले बागेश्वर धाम और अब पंडित प्रदीप मिश्रा…कमलनाथ को मिल गई बीजेपी की काट!​

छिंदवाड़ा। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब कांग्रेस छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराने जा रही है। इसको लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो गई है। आपको बता दें कि इस कथा का आयोजन भी पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के द्वारा कराया जा रहा है। 5 से 9 सितंबर तक होने वाली इस शिव महापुराण कथा को लेकर सिमरिया हनुमान मंदिर में इस कथा पंडाल को सजाया जा रहा है, जहां पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा की थी। यहां पार्किंग से लेकर अन्य व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई है।

4 सितंबर को ही छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे पंडित प्रदीप मिश्रा

5 से 9 सितंबर तक होने वाली इस पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा के एक दिन पहले 4 सितंबर को ही पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंच जाएंगे। यहां वे 15 किलोमीटर लंबे रूट पर नरसिंहपुर नाका से इमली खेड़ा तक शोभायात्रा में शामिल रहेंगे। इसको लेकर भी रूट निर्धारित किया गया है।

कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ को सौंपी है जवाबदारी

इस कथा की व्यवस्था की जवाबदारी कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ को सौंपी गई है। पूरी व्यवस्था पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के जैसे ही संचालित की जाएगी, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी सेवा देते हुए कार्यक्रम में व्यवस्था बनाएंगे।


दोपहर 3 बजे नरसिंहपुर नाके से प्रारंभ होगी प्रदीप मिश्रा की शोभायात्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा का नगर भ्रमण 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे से नरसिंहपुर नाके से प्रारंभ होगा। इसके उपरांत श्याम टाकीज, संतोषी माता मंदिर, चार फाटक, तिलक मार्केट, लाल बहादुर शास्त्री स्मारक, अलका टाकीज, सतीजा मोटर्स, पुराना बैल, बाजार चौक, मलिक नर्सिंग होम, पुलिस लाईन, अमित ठेंगे स्मारक, चर्च, नागपुर नाका, बोदरी पुल, चंदन नगर, सतीजा पेट्रोल, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक, अनगढ़ हनुमान मंदिर, जिला अस्पताल, पोला ग्राउंड, राजीव भवन, ईएलसी चौक, ईएलसी पंप, करन होटल, मोती रायल पैलेस, टाटा मोटर्स होते हुए ईमलीखेड़ा चौक पर शोभायात्रा का समापन होगा।


सांसद नकुलनाथ हो सकते हैं शामिल

गौरतलब हो कि पंडित प्रदीप मिश्रा के नगर भ्रमण के दौरान सांसद नकुलनाथ भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जब नगर भ्रमण में पंडित प्रदीप मिश्रा मौजूद रहेंगे तो स्वाभाविक है उनके साथ सांसद नकुलनाथ भी शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस दिख रही उत्साहित, भाजपा की बढ़ी टेंशन

चुनावी साल में पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा आयोजित कराई जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर भले ही तैयारियां जोर-जोर पर चल रही हैं, लेकिन इसको लेकर भाजपा की टेंशन बढ़ गई। इससे पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान भी काफी भीड़ देखी गई थी। हालांकि इस आयोजन के बाद भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को लेकर कमलनाथ ने अपने सॉफ्ट हिंदुत्व का दांव चला था, एक बार फिर वह प्रदीप मिश्रा को लाकर इसी एजेंडे पर आगे बढ़ रहे हैं, यह चुनाव में कितना कारगर होगा यह तो वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply