MP : वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मंच से दी चेतावनी ‘दारू पीकर सभा खराब की तो पुलिसवाले पुठ्ठे तोड़ देंगे’

खंडवा : वन मंत्री कुंवर विजय शाह विकास यात्रा के दौरान होने वाली सभा में बुरी तरह भड़क गए। ये वाकया तब हुआ जब एक युवक उनके पास अपनी समस्या बताने पहुंचा। उन्होने मंच से ही उस युवक हो वहां से ले जाने के लिए कहा और आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के उकसावे पर वो युवक वहां माहौल बिगाड़ने आया है। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

मंच से भड़के वन मंत्री

मामला सोमवार रात का है, जब मंत्री विजय शाह ​​​​​खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। 13 फरवरी की रात उन्होंने यहां सभा भी और इसी दौरान एक युवक कुछ समस्या बताने उनके पास पहुंचा। लेकिन मंत्रीजी उसपर बिगड़ गए और उसे वहां से हटाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ‘मुझे पहले से जानकारी है कि कुछ लोग गोलखेड़ा में माहौल खराब करने वाले हैं। इनको समझाकर रखिए, बाद में बात करेंगे। इसको ले जाओ उठाकर। आपके लिए जान लगा रहे हैं लेकिन नाटक किया तो छोड़ेंगे नहीं। ये सरकार की सभा है, खराब करने का प्रयास किया तो पुलिस वाले पुठ्ठे मरोड़ देंगे। सरकार का काम करने आए हैं यहां। तुम्हारे दरबार के पैसे देने से तुम यहां सभा बिगाड़ दोगे। कितने पैसे दिए थे दरबार ने दारू पीकर सभा बिगाड़ने के लिए। तुम्हारी समस्या सुन लेंगे, पुलिसवालों को लेकर आया करो। दारू पीकर नाटक करते हैं।’ इसी के साथ उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी इलाके में अवैध शराब बेचता है उसका पता लगाकर कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने पर उन्होने सस्पेंड करने की चेतावनी दी।

कांग्रेस नेता पर आरोप

ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वो स्थानीय कांग्रेस नेता दरबार पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होने सभा खराब करने के लिए स्थानीय लोगों को शराब के लिए पैसे दिए। उनका कहना था कि जो व्यक्ति उनके पास समस्या लेकर पहुंचा था वो कांग्रेस नेता का मोहरा था। इसी के साथ उन्होने कहा आने वाले समय में लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को एक एक हजार रूपये मिलेंगे। जो भी कांग्रेस वाले हैं, वो हमारे फॉर्म नहीं भरे। ये सरकार का पैसा है, जिसे नहीं चाहिए वो फॉर्म नहीं भरे। इस तरह उन्होने मंच से भड़कते हुए वहां मौजूद लोगों को खूब खरी खरी सुनाई और अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि सही तरीके से काम नहीं करेंगे तो सस्पेंड कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply