MP : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बड़ी घोषणा ‘कांग्रेस सरकार बनने पर 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित करेंगे’

भोपाल : 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उन्होने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर 1 मई को मजदूरों के सम्मान में अवकाश घोषित किया जाएगा। साथ ही उन्होने कहा कि पत्रकारों के लिए कड़ा सुरक्षा कानून लाएंगे और उनकी कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा।

बता दें कि गोविंदपुरा सीट लंबे समय से बीजेपी के वर्चस्व वाली सीट रही है और कांग्रेस यहां खाता खोलना चाहती है। आज यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ‘मजदूर दिवस पर श्रम शक्ति के मंदिर को प्रणाम करता हूं। पहले 15-20 साल पहले बीएचईएल से गुजरते थे और देखते थे कि शिफ्ट खत्म हो रही है तो हजारों मजदूर दिखते थे, अब सिर्फ 5 हजार मजदूर बचे हैं। पंडित नेहरू और शंकर दयाल शर्मा ने बीएचईएल की स्थापना की थी, इंदिरा गांधी ने मजदूरों के लिए कानून बनाए। लेकिन आज कितने कानूनों का पालन होता है। बीएचईएल की कॉलोनी हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। ये हमारे देश हमें पहचान रहा है। बीएचईएल अनेकता में एकता का प्रतीक है।’

उन्होने कहा कि ‘मैं गर्व से कहता हूं मैं हिंदू हूं, पर मैं बेवकूफ नहीं हूं। आने वाले 5 महीने में हमारे सामने बड़ी चुनौती है। हर वर्ग परेशान है। युवा अपने भविष्य को लेकर परेशान है। अगर इनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण कैसे होगा। आप तय कीजिए कि आपको बीजेपी को बचाना है या खुद बचना है। बीजेपी ने प्रदेश को खोखला बना दिया है। मध्य प्रदेश पर 3 लाख 23 हजार करोड़ रूपये कर्ज है। ये कर्ज चुकाने के लिए और कर्ज लेना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी ने इस पैसे का क्या किया। आपने आशा कार्यकर्ता, अतिथि शिक्षक, आउटसोर्स या संविदा कर्मचारियों पर ये पैसे लगाए ? शिवराज जी को पिछले 6-8 महीनों में सब याद आने लगा। बहनें याद आने लगी लेकिन सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हमारे प्रदेश में हो रहा हैं। शिवराज जी खुद को किसान पुत्र कहते हैं लेकिन इस प्राकृतिक आपदा में कितनों को मुआवजा मिला। वो सिर्फ मुंह चलाते हैं..मुंह चलाने और प्रदेश चलाने में अंतर है। पहले आप रिक्त पदों को भर दीजिए पहले फिर नए नौकरियों की घोषणाए कीजिए।’

कमलनाथ ने कहा कि ‘हमारी सरकार आएगी इसमें कोई शक नहीं। सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों की है। रोजगार क्या किसी मंदिर मस्जिद में जाकर मिलेगा।  पांच महीने बाद आप संकल्प लें कि प्रदेश का, नौजवानों का, माता बहनों का भविष्य सुरक्षित रखेंगे। ऐसा हुआ तो मध्य प्रदेश फिर से पटरी पर आ जाएगा। आज मजदूर दिवस के दिन मैं ये घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो 1 मई को मजदूरों के सम्मान में हम अवकाश घोषित करेंगे। पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा..आपका मुंह, आपकी कलम और कैमरा आज कितना स्वतंत्र है? कांग्रेस सरकार आने पर आपका सम्मान किया जाए। हम मिलकर फिर से मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।’ इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश यादव, सुरेश पचौरी, आरिफ अकील, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, गोविंद गोयल, विभा पटेल सहित कई और नेता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply