दमोह : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होने कहा कि भाजपाई नेता पूछते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया, उनके लिए जवाब है कि जिस स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री शिवराज जी पढ़े हैं, उसे कांग्रेस ने बनाया था। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आज दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम तेजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
कमलनाथ ने कहा कि ‘दमोह जिला प्रदेश में ऐसा एक जिला है जहां 70 प्रतिशत आदिवासियों के वन अधिकार का पट्टा बीजेपी द्वारा निरस्त किया गया। मैं आदिवासियों को कहना चाहता हूं कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, ये केस खोलकर हम देखेंगे कि आपको पट्टा मिले।’ उन्होने कहा कि दिसंबर 2018 में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। शिवराज जी ने जो प्रदेश हमें सौंपा था वो बेरोजरगारी, किसानों की आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन था। उन्होने कहा कि ‘बीजेपी ने सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी। मैं भी मुख्यमंत्री था..मैं भी चाहता तो सौदा कर सकता था। लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मध्य प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से बने। मैंने कभी सौदेबाजी करके सत्ता नहीं चाही।’
उन्होने कहा कि ‘जो बीजेपी हमारे 15 महीने का हिसाब मांगती है वो पहले 18 साल का हिसाब दे। हम 70 साल का हिसाब देने को तैयार हैं।’ कमलनाथ ने पूछा कि ‘मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला खोली, कौन सी गलती की जो 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी, कौन सा गुनाह किया जो विधवा पेंशन बढ़ाई, कौन सा पाप किया जो बेरोजगारों के लिए रोजगार की नई योजनाएं बनाई। ये सब 15 महीने में हुआ जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गए। साढ़े 11 महीने में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया।’