मप्र सरकार 2030 तक 20,000 मेगावाट अतिरिक्त हरित ऊर्जा का उत्पादन करेगी…

भोपाल : प्रदेश सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से 2030 तक 20,000 मेगावाट अतिरिक्त हरित ऊर्जा उत्पन्न करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें चंबल क्षेत्र में एक सौर संयंत्र की स्थापना करना शामिल है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार इस ऊर्जा की आपूर्ति अन्य राज्यों को भी करेगी।

मध्य प्रदेश में मौजूदा समय में विभिन्न नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से 5,500 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। हरित ऊर्जा का एक बड़ा हिस्सा सौर ऊर्जा के माध्यम से हासिल किया जाता है।

मध्य प्रदेश ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजय दुबे ने कहा, ‘‘हमने अन्य राज्यों को आपूर्ति करने के लिए मध्य प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से 2030 तक 20,000 मेगावाट अतिरिक्त हरित ऊर्जा का उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।’’

Leave a Reply