MP : राज्यपाल मंगुभाई पटेल: प्रकति के साथ खिलवाड़ कर रहा मनुष्य, परिणाम भुगतने को रहें तैयार …

भोपाल : भोपाल में लैसर नॉन स्पीशीज ऑफ मध्यप्रदेश के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आज शुभारम्भ हुआ.जिसमे राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी शामिल हुए.आपको बता दे कि इस सम्मेलन का आयोजन जीव-जंतु विविधता के संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया.

इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि इंसान प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है.जबकि सृष्टि की रचनाओं का संरक्षण करना हमारा दायित्व है. हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मनुष्य प्रकति के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहा है.इसी का परिणाम है कि आज चार मौसमों का अनुभव एक दिन में हो रहा है.अपने सम्बोधन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि मानव को मानसिक, शारीरिक शक्तियाँ, करुणा और दया के भाव दिए उसके बाद भी मानव अपनी सवेदंशिलता खोता जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंने सभी से अपेक्षा जताते हुए कहा कि  जैव विविधता की उपयोगिता और मानव की भूमिका के संबंध में बच्चों को संवेदनशील बनाया जाए. क्योकि आगे की बागड़ोर उन्हीं के हाटों में है.इस दौरान उन्होंने क्लाइमेट चेंज ग्लोबल वार्मिंग, जल और वायु प्रदूषण पर भी बात की.उन्होंने कहा कि इन सब समस्याओं के लिए केवल मनुष्य ही जिम्मेदार है.

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने जीव-जंतु विविधता के संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए आपनी बात और कहा कि मनुष्य प्रकृति का शक्तिशाली जीव है और इसी वजह से हमारी दायित्व है कि हम अपनी ख़ुशी के लिए दुसरे जिव के हितों की अनदेखी नहीं करे.इस बात में कोई संदेह नहीं है कि हमारे ईको सिस्टम में प्रत्येक प्रजाति कोई न कोई क्रिया करती है. बिना कारण वह विकसित नहीं हो सकती.

Leave a Reply