एमपी के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती, सीएम ने जाना हाल…

भोपाल: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए भोपाल स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। राजभवन की तरफ से बताया गया है कि उनकी तबीयत में अब सुधार है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके स्वास्थ्य का हाल जाना है। राजभवन की तरफ से बताया गया है कि उन्हें बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत थी। शनिवार की रात ज्यादा स्थिति खराब लगने लगी तो उन्हें रात नौ बजे एम्स में भर्ती कराया गया है

जानकारी के अनुसार अब बुखार से राहत है। वहीं, सर्दी-जुकाम की समस्या बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एम्स जाकर राज्यपाल के स्वास्थ्य का हाल जाना है। साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि वायरल होने कारण उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में उन्हें ऑक्सिजन सपोर्ट भी दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुजरात के रहने वाले हैं। वह इन दिनों लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दौरे पर थे। इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी थी। शनिवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो वह आराम कर रहे थे। देर रात तक जब इसमें सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। राजभवन के लोगों ने बताया है कि लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

Leave a Reply