MP : जबलपुर में पीयूष ट्रेडर्स पर GST टीम का देर रात छापा…

जबलपुर : जबलपुर के माढोंताल स्थित कटंगी बाईपास में जीएसटी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। रात 11 बजे माढोताल स्थित पीयूष ट्रेडर्स पर जीएसटी टीम के अधिकारियों ने अचानक से उस समय छापा मारा जब वह बंद होने जा रही थी। इसके बाद जीएसटी के अधिकारियों ने पीयूष ट्रेडर्स के प्रबंधकों को रोका और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लगातार मिल रही थी शिकायते 

अचानक पड़े छापे की वजह है, कि पीयूष ट्रेडर्स में जीएसटी की टीम को लंबे समय से जीएसटी में अनियमितता करने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद देर रात जीएसटी के अधिकारी वहां पहुंचे और वित्तीय संबंधी दस्तावेजों की जांच के साथ ही प्रबंधकों के साथ पूछताछ शुरू कर दी है। शिकायत के आधार पर पीयूष ट्रेडर्स पर जीएसटी की टीम तमाम दस्तावेजोंं को खंगालने में जुटी हुई है, फिलहाल जीएसटी की जांच अभी शुरू हुई है, जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि पीयूष ट्रेडर्स द्वारा किस तरह की वित्तीय अनियमितताएं की गई हैं।

Leave a Reply